आगरा, मई 16 -- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-राजकोट-लालकुआँ साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। लालकुआँ से 18 मई से 29 जून,तक प्रत्येक रविवार को तथा राजकोट से 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सात फेरों के लिये किया जायेगा। 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को लालकुआँ से 13.10 बजे प्रस्थान कर सोरों शूकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे से चलेगी। वापसी यात्रा में 05046 राजकोट-लालकुआँ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर कासगंज पहुंचेगी। कासगंज से 23.45 बजे चलेगी। तीसरे दिन सोरों शुकर से 00.10 बजे से चलकर लालकुआं 04.05 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी....