हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- लालकुआं। संवाददाता उप जिलाधिकारी रेखा कोहली एवं तहसीलदार पूजा शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने लालकुआं के दो सीएससी में अचानक छापेमारी की। इस दौरान अन्य कई संचालक शटर गिराकर फरार हो गए। प्रशासन ने संचालकों को शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। टीम ने तहसील के पास के कई सीएचसी में दस्तावेज और कंप्यूटर की जांच की। सभी को निर्देश दिए कि प्रमाण पत्र बनाने में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली न की जाए। छापेमारी में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुड़ाई, उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चंद समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...