हल्द्वानी, मई 2 -- लालकुआं। नगर के कंपनी बाजार स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के न खुलने की शिकायत पर शुक्रवार को पूर्ति विभाग ने छापेमारी कर दुकान को सील कर दिया। साथ ही डीएम को निलंबन के लिए जांच रिपोर्ट भेज दी गई है। खाद्य पूर्ति निरीक्षक लालकुआं मोहित कठायत ने बताया कि कंपनी बाजार स्थित एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान न खोलने की निरंतर आ रही शिकायत पर हृदयेश शर्मा की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान बंद पाई गई, विक्रेता को जब फोन किया तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई। इसके बाद विक्रेता ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर दुकान का निरीक्षण करवाया, जिस पर अनियमितताएं बरतने व जांच में उपस्थित न होने पर दुकान सील कर निलंबन की संस्तुति को जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। वहीं दुकान से संबधित सभी कार्ड धारकों को समीरुद्दीन सरकारी स...