हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- लालकुआं। दिल्ली में लाल किले के समीप दो दिन पूर्व हुए विस्फोट की घटना के बाद प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी है। इसी क्रम में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड वाहन व अर्धसैनिक बल शामिल रहे। फ्लैग मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर हाथीखाना, संजय नगर व बंगाली कॉलोनी क्षेत्रों से होकर गुजरा। चोरगलिया कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...