हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- लालकुआं। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम से मनाते हुए शुक्रवार को नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। तिरंगी व मजहबी झंडे हाथों में लेकर अकीदतमंदों ने मोहम्मद साहब के नारे लगाए। इस मौके पर युवाओं व बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। जुलूस में रोशन मस्जिद व जामा मस्जिद के मौलाना सहित भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर तय रास्तों व गलियों से वापस जामा मस्जिद में सम्पन्न हुआ। लोगों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...