हल्द्वानी, अगस्त 6 -- लालकुआं। बीते 36 घंटे से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नगर से सटे वीआईपी गेट और खड्डी मोहल्ला क्षेत्र में जलभराव हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत 100 से अधिक लोगों को घरों से हटाते हुए लालकुआं वार्ड नंबर एक स्थित अंबेडकर पार्क में शिफ्ट कर दिया है। प्रशासन ने प्रभावितों को भोजन, जरूरी सामान उपलब्ध कराने के साथ चिकित्सकीय जांच भी कराई। उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, कानूनगो मनोज कुमार, उप राजस्व निरीक्षक पूजा रानी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने प्रभावितों का हालचाल जाना। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि बिंदुखत्ता और गौला नदी क्षेत्र में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...