लखनऊ, जून 6 -- लखनऊ, संवाददाता। लालकुआं में तीन दिन से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। बदबूदार मटमैले पानी की आपूर्ति से लोग बेहाल हैं। लोगों का कहना है कि पानी इतना गंदा आ रहा है कि उसका प्रयोग नहाने में भी नहीं कर सकते हैं। वहीं, इलाके में सीवर में भी उफनाए हुए हैं। सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। लालकुआं कल्लू पंडित की गली, प्रभा देवी लेन समेत कई मोहल्लों में मटमैल, बदबूदार और झागयुक्त पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी अतुल, रीतू, भानू का कहना है कि पानी इतना गंदा आ रहा है कि नहा भी नहीं सकते हैं। नल से मटमैला, झागयुक्त पानी आ रहा है। भीषण गर्मी में दूषित पानी से कपड़े धुलने पर उनमें भी बदबू आ रही है। सप्लाई का पानी पीने पर पेट दर्द की समस्या हो रही है। पीने का पानी दूर दराज लगी टंकियों से लाकर पी रहे हैं। इसके अलावा कल्लू...