हल्द्वानी, अगस्त 4 -- लालकुआं। कोतवाली लालकुआं में आज मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं पुलिस से संबंधित तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण करेंगे, साथ ही शासन स्तर की समस्याओं को भी अग्रसारित किया जाएगा। कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे कोतवाली लालकुआं में थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल लालकुआं कोतवाली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेगी। उन्होंने लोगों से कोतवाली क्षेत्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए लालकुआं कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...