देवरिया, जून 29 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को मेहरौना में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी दिन लार और गुठनी के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में गुठनी की टीम ने लार को 45 रनो से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। खेल का शुभारंभ क्षेत्र के ईट व्यवसायी व समाजसेवी राहुल सिंह ने किया। गुठनी की टीम के कप्तान गोलू ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 10 ओवर में गुठनी की टीम ने अमन के सर्वाधिक 56 रनों की बदौलत 162 रन बना आल आऊट हो गयी। लार की टीम 115 रन पर आउट हो गयी, जिसमें नीतिश ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान किया। गुठनी के मोनू ने चार विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका नसीम अहमद एव फैज अहमद रहे। इस दौरान करीद, महताब, तबरेज, दाऊद, सेराज, समीर, अरबाज, फैज, जीसान, नाज, राशिद, समीर, इमरान, ग्राम प्रधान महबूब आलम आदि म...