भभुआ, अगस्त 19 -- (पैनल) रामपुर। बरसात के इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों का आतंक इतना ज्यादा है कि वह मच्छरदानी में घुसकर हमला कर दे रहे हैं। दिन में भी घरों में मच्छर डंक मार रहे हैं। शाम ढलने के बाद गली-मुहाने पर खड़ा होना या बैठना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की अधिकतर गलियों में गंदगी पसरी है। लार्वानाशक या फिर डीडीटी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है। दुर्घटना को आमंत्रण दे रही हैं टहनियां रामपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पथों में रोपे गए पौधे अब बड़े होकर पेड़ का रूप लेने लगे हैं। इन पेड़ों की टहनियां पथों की ओर फैलने लगी हैं, जिसकी छंटनी नहीं की जा रही है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीण राजवंश सिंह बताते हैं कि बरसात के इस मौसम में जब हवा तेज चलती है, तब ऐसे पथों से...