लखनऊ, नवम्बर 29 -- हिन्दुस्तान फालोअप एंबुलेंस में दिल के मरीज तड़प रहे हेल्पलाइन पर नहीं मिली मदद लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू की लॉरी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीजों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शनिवार को इमरजेंसी में आए मरीज को स्ट्रेचर के लिए आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा। नतीजतन परिवारीजन मरीज को गोद में उठाकर इमरजेंसी ले गए। उन्नाव निवासी बुजुर्ग महिला मुहाना को सीने में दर्द हुआ। परिवारीजन मरीज को लेकर लारी की इमरजेंसी में पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज मुहैया कराया। खून की जांच का नमूना परिवारीजनों को दिया। इसके बाद मरीज को इमरजेंसी के बाहर टीन शेड के नीचे बैठने को कहा। बुजुर्ग महिला को परिवारीजन गोद में उठाकर सामने बने रैन बसेरे में ले गए। वहां महिला को कुर्सी...