लखनऊ, नवम्बर 20 -- 2डी ईको जांच के लिए 27 जनवरी की तारीख जा दी रही है गंभीर मरीजों को भी 12 से 24 घंटे बाद हो पा रही जांच लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को दिल की सेहत की जांच कराने में सांस फूल रही है। गंभीर मरीजों की भी तत्काल 2डी ईको जांच नहीं हो पा रही है। उन्हें 12 से 24 घंटे बाद का समय दिया जा रहा है। जबकि दिल के सामान्य रोगियों को 27 जनवरी की तारीख दी जा रही है। बाराबंकी निवासी चार साल के मासूम दीपू को केजीएमयू बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने दिल की बीमारी की आशंका जाहिर की। उन्हें लारी कॉर्डियोलॉजी की ओपीडी में दिखाने की सलाह दी। दीपू को गोद में लेकर उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्य सुबह करीब 10 बजे लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे। यहां ओपीडी में डॉक्टर ने बच्चे को देखा। डॉक्टरों ने 2डी ईको जांच लिखी। हालत ग...