लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग का मंगलवार को अधिकारियों ने जायजा लिया। ओपीडी से लेकर दवा काउंटर तक के इंतजामों को देखा। स्ट्रेचर-व्हीलचेयर की स्थिति देखी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देश के बाद डीन व प्रवक्ता डॉ. केके सिंह अन्य संकाय सदस्यों के साथ सुबह करीब10 बजे लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे। सबसे पहले टीम ओपीडी पहुंची। हॉल मरीजों से खचा-खच भरा था। उन्होंने मरीज व तीमारदारों से इलाज व इंतजामों से जुड़ी जानकारी एकत्र की। साढ़े 10 बजे तक ओपीडी में करीब 150 मरीजों को डॉक्टर सलाह मुहैया करा चुके थे। इसके बाद टीम हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के दवा काउंटर पर पहुंची। टीम ने दवा के लिए काउंटर के सामने कतार लगवाई। टीम का दावा है कि निरीक्षण के वक्त कोई भी निजी मेडिकल स्टोर का एजेंट नजर...