इटावा औरैया, अक्टूबर 16 -- इटावा, संवाददाता। इटावा सफारी पार्क में एक बार फिर शेरों के कुनबा बढाए जाने की कवायद शुरू हो गई है । इसके चलते अगले कुछ महीनो में शेरों का कुनबा बढ़ जाने की संभावना है । सफारी में इसके लिए शेर कान्हा और शेरनी नीरजा का जोड़ा बनाया गया है। शेरनी नीरजा ने 6 माह पहले तीन शावकों को जन्म दिया था। इन्हें नीरजा के साथ ही रखा गया था लेकिन अब इन शावकों को नीरजा से अलग करके दूसरे स्थान पर रखा गया है। अब शेरनी नीरजा और शेर कान्हा को साथ-साथ रखा गया है इनका जोड़ा बनाया गया है ताकि शेरों का कुनबा बढ़ाया जा सके । सफारी में फिलहाल 19 शेर शेरनी है और अब इनका कुनबा और बढाए जाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल चार शेरों को खुले में भी छोड़ गया है जो खुले में चहल कदमी कर रहे है और पर्यटक बंद वाहनों से इनका दीदार कर रहे हैं ।इसके साथ ही लेपर...