बागपत, अक्टूबर 27 -- नगर के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन संजय गोयल ने रविवार को विधिवत रूप से पदभार संभाला। उन्हें और उनकी नई कार्यकारिणी को प्रथम उपमंडल अध्यक्ष एमजेएफ लायन आदित्य गुप्ता ने शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता और हिमांशी गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद गायत्री मंत्र के तीन बार उच्चारण, ध्वज वंदना, राष्ट्रगान और विश्व शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन विनय सिसोदिया ने कहा कि लायंस क्लब विश्वभर में 24 घंटे मानव सेवा में समर्पित है। वहीं एमजेएफ लायन ए.के. मित्तल ने कहा कि लायंस क्लब अग्रवाल मंडी सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। इस दौरान द्वितीय उपमंडल अध्यक्ष लायन नवनीत अग्रवाल...