खगडि़या, मार्च 2 -- खगड़िया । नगर संवाददाता लायन्स क्लब खगड़िया के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी हर्षवर्धन को दी गई। वहीं अमित कुमार सोनी को सचिव, डॉ.अमित कुमार आनन्द को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं अन्य पदाधिकारी को नई जिम्मेवारी देते हुए शपथ दिलाया गया। शहर के एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लायन्स क्लब ऑफ खगडिया की डॉ. कनिका ने अंग वस्त्र से अतिथियों का स्वागत किया । इस दौरान जिलापाल गणवन्त मल्लिक, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, उपजिलापाल संगीता नन्दा, कैबिनेट सचिव डॉ.पंकज टण्डन, रीजन चेयरपर्सन श्रीकांत केसरी एवं डॉ.संजीव अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलापाल गणवन्त मल्लिक ने कार्यक्रयम के दौरान इस क्लब का चार्टर प्रदान किया। उपजिलापाल संगीता नन्दा ने सभी नये सदस्यों को लायन परिवार ...