लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। लायन्स क्लब गोला द्वारा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन संजीवनी हॉस्पिटल लखीमपुर रोड पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन संजय बंसल ने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की सेवा करने की अपील की। क्लब सचिव लायन नीरज गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं। हर बूंद किसी के जीवन में नई आशा जगाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...