गुमला, नवम्बर 16 -- गुमला। लायन्स क्लब गुमला द्वारा 18 नवंबर को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जांच कार्यक्रम लायन्स क्लब परिसर में आयोजित होगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की जाएगी। क्लब के सचिव योगेन्द्र प्रसाद साहु ने बताया कि क्लब द्वारा संचालित यह सेवा कार्यक्रम लगातार जरूरतमंदों को लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...