शामली, दिसम्बर 11 -- कड़ाके की ठंड के बीच लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा गुरुवार को अग्रसेन पार्क में द्वितीय भव्य रजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए 120 गरीब, असहाय एवं वयोवृद्ध लोगों को रजाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रसन्न चौधरी ने क्लब की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज को मजबूत बनाने के लिए ऐसे सेवा कार्य अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं सीडीओ विनय तिवारी ने कहा कि प्रशासन व सामाजिक संगठनों का संयुक्त प्रयास ही वास्तविक परिवर्तन ला सकता है। विशिष्ट अतिथियों में कुशांक चौहान, अध्यक्ष गौरव मित्तल, सुनील गोयल, दुर्गेश नामदेव, बलेश नामदेव, शिशिर जैन, कपिल जैन, मनोज मित्तल,आशीष गोयल, तरुण जैन, संस्थापक अध्यक्ष संजय संगल व पवन बंसल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...