शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- शाहजहांपुर। लायन इंटरनेशनल के अग्रणी मंडल 321बी1 के अंतर्गत लायंस क्लब शक्ति शाहजहांपुर द्वारा बहादुरगंज की छोटी सब्जी मंडी में डायबिटीज, हीमोग्लोबिन और बीपी जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डॉ. दीप्ति और उनकी टीम ने करीब 50 लोगों के ब्लड सैंपल लिए तथा रैंडम ब्लड शुगर और बीपी की जांच की। अध्यक्ष लायन ललिता यादव ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आनुवंशिकी, मोटापा, व्यायाम की कमी और असंतुलित भोजन डायबिटीज के प्रमुख कारण हैं। कार्यक्रम में गुरजीत कौर, गुरमीत कौर, प्रियंका बियानी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...