जौनपुर, मार्च 10 -- जौनपुर, संवाददाता। लायंस क्लब रायल के तत्वावधान में महिला दिवस के मौके पर महिला सम्मान व सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द ने कहा कि बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराना अति प्रसशंनीय है। उन्होंने कहा कि यह कार्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सार्थक पहल है। क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि महिला दिवस सिर्फ एक दिन नहीं अपितु महिलाओं को हमेशा सम्मान देने की दिशा में एक कदम है। क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर, संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन सचिव अजय सोनकर व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक विनीत गुप्ता ने किया। दो बेसहारा विधवा महिला आकांक्षा गुप्ता व अलका अग्रहरि को सि...