इटावा औरैया, जुलाई 15 -- इटावा, संवाददाता। लायंस क्लब भरथना राधे राधे की पदाधिकारियों ने भोली उसराहार रोड स्थित चौहान पेट्रोल पंप के सामने पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन सुरेश शारदा अध्यक्ष ने की। संचालन लायन निशांत पोरवाल एडवोकेट ने किया । कार्यक्रम में लायन गोविन्द शारदा, संयोजक लायन नेक्से पोरवाल, लायन सुबोध दीक्षित, लायन कुलदीप त्रिपाठी, लायन सुशांत उपाध्याय, लायन संजय पोरवाल उपस्थित रहे।सदस्यों ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण बचाने की आवश्यकता पर बल दिया और लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन कर क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...