शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो: 14: लायंस क्लब पर्ल की ओर से आयोजित शिविर में रक्तदान करते लोग। शाहजहांपुर। लायंस क्लब शाहजहांपुर पर्ल के तत्वावधान में वृंदावन गार्डन स्थित रास क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक मिश्रा ने शिविर का उद्घाटन किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। क्लब अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने बताया कि 18 से 60 वर्ष तक का स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकता है। शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व लायन गवर्नर संजय चोपड़ा ने कहा कि क्लब हर माह अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर जागरूकता बढ़ा रहा है। कार्यक्रम में डॉ वी.पी. सिंह, राजीव खन्ना, अनुराग अग्रवाल, सुनीता चोपड़ा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...