लखनऊ, नवम्बर 20 -- लायंस क्लब एक परिवार की ओर से प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोहिया संस्थान में टीबी के 10 मरीजों को गोद लिया गया। सभी मरीजों को एक माह के लिए पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि क्लब इन मरीजों को अगले छह माह के लिए पौष्टिक आहार की पोटली मुहैया कराएगा। सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय वर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...