रामपुर, जुलाई 21 -- लायंस इंटरनेशनल क्लब रामपुर के प्रतिनिधियों द्वारा जिला अस्पताल के सीएमएस डा. डीके वर्मा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान डा. वर्मा को चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे उनके उत्कृष्ट योगदान को लेकर किया गया है। लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने कहा कि सीएमएस ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का काम किया है। वह मरीजों के हित में कार्य कर रहे हैं। चाहें साफ-सफाई हो, पेयजल की व्यवस्था, मरीजों और तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था, नियमित निरीक्षण, हर तरीके से अस्पताल में व्यवस्थाओं को बढ़िया किया जा रहा है। इस मौके पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट रविंद्र गुप्ता, जगन्नाथ चावला, अमित शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...