देवघर, नवम्बर 26 -- मधुपुर। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर ने शहर के पांच प्रमुख प्रवेश मार्गों पर स्वागत व सड़क सुरक्षा जागरूकता बोर्ड स्थापित किया। यह बोर्ड मधुपुर-गिरिडीह रोड, मधुपुर-देवघर रोड ला- ओपाला फैक्ट्री मार्ग, मधुपुर-सारठ रोड, मधुपुर-सारवां रोड, मधुपुर-मारगोमुंडा रोड में लगा है। बोर्ड में यात्रियों को सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा का पालन, हेलमेट, सीट बेल्ट का नियमित उपयोग, नशामुक्त वाहन संचालन और यातायात अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण संदेश लिखे गए हैं। क्लब अध्यक्ष प्रेम पाठक ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ मधुपुर हमेशा जनहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहा है। सड़क सुरक्षा आज एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुकी है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सभी बोर्ड विशेष परावर्तक रिफ्लेक्टर सामग्री से बनाए गए हैं, जिससे यह रात...