मुजफ्फर नगर, जुलाई 14 -- लायंस क्लब उन्नति द्वारा मेरठ रोड स्थित रेस्टोरेंट में तीजोत्सव मनाया गया। बॉलीवुड थीम पर आयोजित तीजोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। मेरठ रोड स्थित रेस्टोरेंट में लायंस क्लब उन्नति द्वारा आयोजित तीजोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद बॉलीवुड थीम पर बाल कलाकार काव्या मित्तल व आराध्या बंसल द्वारा 'शिव-पार्वती नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने अतिथियों का मन मोह लिया। पारंपरिक परिधानों में क्लब के महिला-पुरुष सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आनंद लिया। क्लब अध्यक्ष अमित मित्तल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजन प्रतिभा बंसल और प्रगति मित्तल ने किया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष मनीष बंसल व ...