जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने साकची में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन अशाके खंडेवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन भरत सिंह, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुचित्रा रूंगटा उपस्थित थे। लायन अशाके खंडेवाल ने कहा कि अमिताभ बच्चन केवल अभिनेता नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। लायन सारिका सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने जीवन के हर दौर में मेहनत, समर्पण और विनम्रता का परिचय दिया है। अंत में केक काटकर इस शुभ अवसर को यादगार बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उत्सव का आनंद लिया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष अंजुला सिंह, अवनीत रूंगट...