भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से मारवाड़ी कन्या पाठशाला में शनिवार को पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने टूगेदर एज वन विषय पर पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शान्या कुमारी, द्वितीय उमा कुमारी तथा तृतीय स्थान पूजा कुमारी को मिला। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता बच्चियों को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। संस्था की सदस्य सरिता टंडन ने छात्राओं के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया। मौके पर अध्यक्ष प्रदीप जालान, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, अम्बरीष अग्रवाल, विरेन्द्र मिश्रा, डॉ. पंकज टंडन, पुनीत चौधरी, ई. रंजीत कुमार सिंह, स्कूल की प्राचार्या अर्चना सिंह सहित कई लोग उपस...