आगरा, जुलाई 13 -- लायंस क्लब ऑफ आगरा कॉनरॉय की ओर से पहला सेवा कार्य रविवार को वाटर वर्क्स स्थित गौशाला एवं अग्रवन में गौ सेवा और स्वास्थ्य सेवा के भावपूर्ण संगम के साथ किया गया। अध्यक्ष विशाल सिंघल और सचिव संजय गुप्ता ने बताया कि सेवा संकल्प को लॉयंस क्लब कॉनरॉय समर्पित है। इस कड़ी में पांच कुंतल चारा गौ सेवा के लिए दिया गया। इसके बाद अग्रवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लीवर के लिए फाइब्रोसिस टेस्ट तथा अन्य संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं। शिविर में डॉ.दीपक बंसल एवं डॉ.श्वेता एस अग्रवाल जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कॉनरॉय सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, मोहित अग्रवाल, अमित गुप्ता, कमल अग्रवाल, निखिल, भावेश शाह, रोहित अग्रवाल, रोहित क...