रुडकी, जुलाई 2 -- लायंस क्लब ने अपने नए सत्र की शुरुआत डॉक्टर्स डे और सीए डे के साथ की। मंगलवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष विनय सिसौदिया के आह्वान पर चिकित्सकों और सीए को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब की अध्यक्ष प्रीति मेहंदीरत्ता ने बताया कि क्लब प्रति वर्ष सत्र के पहले दिन उन दो पेशों का सम्मान किया जाता हैं जो दिल और देश दोनों की नब्ज थामे हुए है। उन्होंने कहा कि हम इन सम्मानित पेशों को सलाम करते हैं। क्लब की अध्यक्षा प्रीति मेहंदीरत्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. प्रीत अग्रवाल, डॉ. अंकुर गर्ग, सीए कनिका गोयल, सीए पीयूष कुच्छल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...