देवघर, सितम्बर 26 -- लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी के बैनर तले माई छोटा स्कूल परिसर में डॉ. शादाब अनवर और डॉ. कुश्या अनवर द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें दर्जनों अभिभावकों का शुगर, ब्लड प्रेशर समेत बच्चों के दांत, मुंह, गला व शारीरिक जांच की गयी। डॉ. शादाब ने कहा कि इस तरह के कैंप से अभिभावकों और बच्चों में स्वस्थ के प्रति जागरूकता पैदा करता है। वहीं लायंस यूनिटी के अध्यक्ष आरफी नाज ने भी स्वस्थ के प्रति लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी। वही लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी के सचिव शीलू समद ने स्वस्थ के क्षेत्र में ऐसे कई कैंप आयोजित करने की घोषणा भी की। मौके पर लायंस प्रिंस समद मौजूद थे। उन्होंने भी अपना शुगर व प्रेशर चेक कराया और लोगों से स्वस्थ के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...