कोडरमा, जुलाई 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब का झुमरी तलैया के द्वारा अंबेडकर नगर तिलैया बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। बताते चले की लायंस क्लब पिछले 15 वर्षों से इस मुहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करती आ रही है। क्योंकि आज से 15 वर्ष पूर्व यहां भयंकर डायरिया का प्रकोप हुआ था उसे समय लायंस क्लब ने अपने डॉक्टर के टीम के साथ वहां घर-घर सलाइन लगाकर और दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाता है। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र राम,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत अम्बष्ट, पूर्व अध्यक्ष जेएन झा, दिनेश कुमार, प्रकाश अंबेडकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...