शामली, जुलाई 2 -- लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा डॉक्टर्स डे एवं सीए डे पर नगर के चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया। मंगलवार को नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनकी समाज सेवा एवं पेशेवर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा एवं आर्थिक क्षेत्र में कार्यरत इन दोनों वर्गों के समर्पण को मान्यता देना एवं समाज के प्रति उनके योगदान को सम्मानित करना था। उनके द्वारा डा. अर्जुन वर्मा, डा. नीरज वशिष्ठ, डा. सुनील माहेश्वरी, डा. अरुण राय, डा. अमित मोहन सिंघल व चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, सीए आकाश गर्ग, सीए आकाश गुप्ता, सीए सुधीर जैन को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गौरव मित्तल, सचिव आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष तरुण जैन, डॉ. अर्जुन वर्मा, गौरव गोयल,...