मुजफ्फर नगर, जून 26 -- लायंस क्लब दिव्य द्वारा चार्टर नाइट एवं जिले के नए चुने गए गवर्नर का स्वागत समारोह बाइपास स्थित एक होटल पर मनाया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर क्लब के अध्यक्ष लायन श्रवण गर्ग द्वारा सभा आरंभ करने की घोषणा की गई। सभा के प्रारंभ में लायनेड सरिता अग्रवाल, लायनेड रीता अग्रवाल एवं लायनेड पारुल मित्तल द्वारा ध्वज वंदना राष्ट्रीय गान गाया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अशोक कुमार मित्तल, लायन विनय सिसोदिया, लायन आदित्य गुप्ता, लायन नवनीत अग्रवाल, लायन कुंज बिहारी अग्रवाल एवम शामली नगर पालिका अध्यक्ष लायन अरविंद संगल द्वारा संबोधित किया गया। क्लब के संरक्षक लायन गिरीश अग्रवाल, सचिव लायन संदीप सिंघल, कोषाध्यक्ष अविन अग्रवाल एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष लायन अंकित बिंदल द्वारा शॉल एवं माला पहनाकर अतिथियों...