हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- हल्द्वानी,संवाददाता। लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी ने शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत न्यू लक्ष्मी मल्टीप्लेक्स में सामूहिक सिनेमा के तहत फिल्म जाट के विशेष शो से हुई, जिसमें लगभग सौ परिवारों ने भाग लिया। इसके बाद कार्यक्रम में सम्मान समारोह, लकी ड्रॉ व 'तोल-मोल के बोल जैसे रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम लाइन लेडी अनीता अग्रवाल, सचिव निशुल अग्रवाल व मुकेश गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। लकी ड्रॉ में राखी विशाल अग्रवाल, प्रेक्षा अभिनव बिश्नोई, इला अंकुर गुप्ता, विजय राजीव श्रीवास्तव, हिना पवन कुमार गुप्ता विजयी रहे। शिल्पी अतिन अग्रवाल, ज्योति मधुकर श्रोतिय, निधि निशुल अग...