लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ का 18 वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार की शाम लखीमपुर रोड स्थित एक होटल में धूमधाम से मनाया जाएगा। लायन अध्यक्ष संजय बंसल और लायन डॉ. अभिषेक मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम शाम 7 बजे से आरंभ होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पीएमजेएफ के महानिदेशक लायन डॉ. आरसी मिश्रा शिरकत करेंगे। मुख्य अतिथि द्वारा पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर नेत्र शिविर, रक्तदान, गरीब बच्चों की शिक्षा और समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। स्थापना दिवस पर इन सेवाभावी कार्यों को भी याद किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत रात्रिभोज एवं संगति का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...