संभल, जुलाई 29 -- लायंस क्लब संभल के तत्वावधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शालिनी वार्ष्णेय व नीलिमा वार्ष्णेय ने ध्वज वंदना व शांतिपाठ से की। महिलाओं ने तीजों के गानों पर खूब डांस किया। इसके बाद वन मिनट गेम कराए गए। जिसमें मुख्य रूप में सुदेश अग्रवाल, अनीता गुप्ता, योगिता भारद्वाज और मीनू रस्तोगी ने बाजी मारी। हरियाली तीजों के प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन का चुनाव लकी ड्रॉ द्वारा किया गया। जिसमें डॉ. मोहसिना शहजाद ने बाजी मारी। इस दौरान ज्योति गुप्ता, रुचि गर्ग, सुदेश अग्रवाल, योगिता भारद्वाज, मीनू रस्तोगी, अनुराधा रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...