कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, निज संवाददाता। लायंस क्लब की सत्र 2025-26 की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष संस्था द्वारा नेत्र क्षेत्र के साथ-साथ पौधारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि पर विशेष जोर दिया जाएगा। पीआरओ प्रिया गुप्ता ने बताया कि सचिव लायन सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष अंकित सरकार, जोन चेयरपर्सन अवंतिका परमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। सचिव ने कहा कि इस वर्ष सारे प्रोजेक्ट तय कर लिए गए हैं। और अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। सभी सदस्यों का सहयोग लेकर सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास होगा। पूर्व अध्यक्ष अरविंद पटेल, केपी गुप्ता, विनोद अग्रवाल, संतोष गुप्ता, पंकज पूर्वे, जयप्रकाश गुप्ता, निरंजन कुमार, अनिल चमडिया ने नई टीम को बधाई दे...