बोकारो, जून 23 -- बोकारो। लायंस स्कूल सेक्टर 3 में लायंस क्लब बोकारो की ओर से पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। पूर्व जिलापाल राजेश गुप्ता पवन ने कहा कि संस्था की ओर से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। मानव को मानवता की राह पर चलना चाहिए। समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों की सहायता करना चाहिए। समाज को सबल बनाने के लिए कदम आगे बढ़ाना चाहिए। क्योंकि बड़ा सामाजिक संगठन होने के नाते समाज की हमसे कई अपेक्षा है। अध्यक्ष माधवी सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से गरीब लोगों के नेत्र का नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कराया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से लोगो का इलाज भी किया जाता है। जरुरतमंद लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक काम हो रहा है। अध्यक्ष माधवी सिंह, सचिव सुधा किरण, कोषाध्यक्ष तनवीर सिं...