धनबाद, जुलाई 21 -- चिरकुंडा। चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई स्थित लायंस क्लब रघुनाथ खरकिया नेत्र अस्पताल में 1000वां मुफ्त नेत्र ऑपरेशन शिविर पर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम हुआ। उद्घाटन प्रदीप चट्टर्जी, वाणी चट्टर्जी व विनोद अग्रवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सदस्यों, अतिथियों व अस्पताल कर्मियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। शिविर में 228 रोगियों की जांच की गई। लायंस क्लब के सभी सदस्यों व मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की सीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, ललीता अग्रवाल, कुसुम खरकिया, सीमा अग्रवाल, रीता गढयाण की सरहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...