चम्पावत, अक्टूबर 7 -- टनकपुर। लायंस क्लब का अधिष्ठापन समारोह मनाया। इस दौरान नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। क्लब के पूर्व अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने पूरे वर्ष किए कार्यक्रमों की जानकारी दी। टनकपुर में मंगलवार को लायंस क्लब का अधिष्ठान समारोह मनाया गया। इस दौरान उपमण्डलाधीश परमजीत सिंह ने क्लब के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, सचिव गौरव अग्रवाल, मेला सचिव रचित मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष दीपक जैन व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब 11 से 13 अक्तूबर तक दीपावली मेला लगाया। जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी कार्यक्रम पेश करेगी। यहां क्लब के मंडलाधीश आरसी मिश्रा, सचिन विनीत श्रीवास्तव, दीपक अग्रवाल, बसन्त बल्लभ जोशी, घनश्याम अग्रवाल, अंकित पांडेय, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...