मुंगेर, दिसम्बर 8 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। रविवार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में लायंस क्लब केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए लायंस क्लब ऑफ बामा मुंगेर इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संगठन की अध्यक्षा आशा चंद्रा के साथ सचिव पूनम मंडल और वहां उपस्थित डॉक्टर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर क्लब की ओर से लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ संगठन के सदस्य और कई लोगों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के बाद संगठन के अध्यक्ष आशा चंद्रा ने कहा रक्तदान पीड़ित मानवता की सेवा के लिए महा कल्याण सेवा है। जिससे रक्त देने वालों और पीड़ित व्यक्ति दोनों के लिए जरूरी और लाभदायक है। मानवता की सेवा के लिए हर एक समाज से व्यक्ति रक्तदान के लिए आगे आए और ...