पूर्णिया, जुलाई 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के द्वारा डॉक्टर्स डे मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की। समारोह में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ वी सी राय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को लोग सेकेंड टू गॉड मानते हैं और डॉक्टर की भी यही अवधारणा रहती है कि हर संभव प्रयास करके रोगियों की सेवा करें। क्लब के संजय कुमार सिंह ने कहा क्लब सदैव जनसेवा के समर्पित और सतत प्रयत्नशील है। इस अवसर पर शहर के जाने माने फिजिशियन डॉ निशिकांत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेरणा प्रियदर्शिनी, बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ अनिमेष कुमार, डॉ दिवाकर कुमार और डॉ क्षितिज रंजन को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...