रांची, अगस्त 16 -- रांची। अमर ज्योति स्कूल ऑफ ब्लाइंड चिल्ड्रन चान्हो में लायंस क्लब ऑफ रांची एकलव्य ग्रेटर ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। क्लब की ओर से विद्यालय को किचन बर्तन सेट, कंप्यूटर सेट, कलर प्रिंटर, 25 कुर्सियां, 60 सेट बच्चों के कपड़े, एक साउंड सिस्टम विद माइक प्रदान कर सहयोग किया गया। साथ ही, जिन बच्चों में दृष्टि की थोड़ी भी संभावना है, ऐसे 9 बच्चों को चश्मा वितरित किया गया। बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट, जूस, खिलौने बांटे गए और सभी सदस्यों व अतिथियों ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। संजय कुमार एवं क्लब अध्यक्ष श्रवण बर्नवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज फहराया। सिद्धार्थ मजूमदार, शुभ्रा मजूमदार, गणेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, डॉ हेमलता भारती, अमित साहू, अरुण सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...