सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा कॉलोनी के सीआईएसएफ मैदान में चल रहे इंडिया कप 3 एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे वनडे में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने अनपरा लायंस को 4 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज और चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली । अनपरा लायंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों 137 रनों पर सिमट गई जिसमें युनुस ने 37 रन बनाये, विशाल कुमार ने 5 विकेट लिए, जवाब में ऊर्जान्चल टाइगर्स ने 32 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया जिसमें निखिल ने नाबाद 37, देवांश ने नाबाद 14 रन, विवेक 18, विशाल 14 रन बनाए, सूर्यकांत,राजवीर 2-2 विकेट लिया । मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से विशाल कुमार एवं युनुस रेयाज को दिया गया । मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विशाल कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज निखिल गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ फील्डर रेयांश यादव, सर्वश्रेष्ठ उभरता खिला...