रामगढ़, जुलाई 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा की ओर से राज नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष रेखा वर्णमाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन विजयंत कुमार, एमजेएफ डॉ राजेंद्र महतो और अशोक सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। आगे क्लब की अध्यक्ष रेखा वर्णमाल ने स्वयं रक्तदान कर क्रम को आगे बढ़ाया। मौके पर लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है। इसलिए रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। अध्यक्ष ने कहा कि लायंस क्लब का उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। आगे लायंस अशोक सिन्हा, सोनाराम मांझी, विजयंत कुमार, मो मुमताज आदि सहित 20 लोगों ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर को सफल बनाने में रामगढ़ सदर अस्पताल की डॉ रेणु, उपेंद्र साहू, संजू कुमारी, शिवानी ते...