दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। ग्राम संगठनों और संकुल संघों पर महिलाओं की लंबी कतारें लग रही हैं। वे योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार शुरू करना चाहती हैं। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने क्षेत्र का दौरा कर आवेदन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और महिलाओं से संवाद कर योजना से जुड़ी हर जानकारी साझा की। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि आवेदन प्रपत्र केवल जीविका कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त करें और बिचौलियों से सावधान रहें। कोई शिकायत हो तो बेझिझक बताएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...