कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत वार्ड संख्या 20 महंथ अवेद्यनाथ नगर (सिसवा - महंथ) स्थित निर्माणाधीन पर्यटन थाना परिसर में श्रम विभाग द्वारा शिविर के माध्यम मजदूरों को पंजीयन व नवीनीकरण के लिए जागरूक किया गया। 20 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। बुधवार को आयोजित शिविर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और विभाग से लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूरों को विभाग में पंजीयन/नवीनीकरण कराने की अपील की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों को अपने समीप के जनसेवा केन्द्र के माध्यम से यूपी बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के साइड पर श्रमिक पंजीयन कराने तथा पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों को ससमय नवीनीकरण करान...