रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- किच्छा। साइबर ठगों ने ऑनलाइन अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर किच्छा निवासी एक युवक से 2.46 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, अश्वनी पाण्डेय पुत्र अशोक कुमार पाण्डेय निवासी आवास विकास किच्छा ने तहरीर में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने और एक खाते में रुपये डालने पर उसे लाभ मिलने लगा। भरोसा होने पर उन्होंने पांच दिनों में कुल 2.46 लाख रुपये उस खाते में जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें लाभ मिलना बंद हो गया। कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...